लॉकेट,अंगूठी बेचने के लिये ढाबे पर पहुंचा,वही से पकड़ाया
इंदौर। तेजाजी नगर में 7 साल के बच्चे की हत्या में पुलिस ने उसकी मां को भी आरेापी बना लिया है। पुलिस के मुताबिक रात में आरेापी के पकड़ाने के बाद उसने कबूला की उसकी पत्नी ने ही मोबाइल पर उसे उकसाया था। दूसरी पत्नी को लेकर हत्यारा पिता उससे इतना प्रभावित था कि उसने तकिये से लेकर कमरे के हर कोने में उसकी तस्वीर लगा रखी थी। आरोपी ने बच्चे की हत्या का लाइव वीडियो बनाकर उसकी पत्नी के मोबाइल पर भी भेज दिया था। पुलिस ने मोबाइल जब्ती में ले लिया है।
तेजाजी नगर के लिंबोदी में 7 साल के प्रतीक की उसके पिता शंशिकांत मुडें ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को मोरटक्का के पास एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। टीआई ने पूछताछ में बताया कि शशिकांत के पास रूपये नही थे। ऐसे में उसे पैसे की जरूरत थी। जिसमें उसने सोने की अंगूठी,गले में लाकेट ओर कान में बाली पहनी थी। जिसे वह बेचने के लिये ढाबे पर पहुंचा था। यहां पुलिस ने उसके पहले से फोटो चस्पा किये थे। जिसमें वहां बैठे व्यक्ति ने उसे पहचान लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी। तभी बातों में लगाकर आरोपी को पुलिस ने मौके पर जाकर दबोच लिया।
पछतावा नही,पत्नी ने उकसाया
आरोपी अपनी दूसरी पत्नी पायल से काफी प्रभावित था। बेटे की हत्या को लेकर उसे कोई पछतावा नही है। उसने पत्नी पायल को बेटे की हत्या कर वीडियो बनाकर भेजने की बात भी कबूली। शशिकांत ने बताया कि उसे ही पत्नी पायल ने कहां था कि उसे मारना है तो मारो,घर के बाहर फेंकना है तो फेंको लेकिन वह उसके साथ इस घर में नही रहेगी। जिसके बाद आखिर में उसने बेटे को मारने की योजना बना ली। शशिकांत ने अपने बिस्तर के तकिये के नीचे से लेकर पूरे कमरे में पत्नी पायल के फोटो लगा रखे थे। जब पुलिस यहां सर्चिग करने पहुंची तो उन्हें उसके फोटो मिलें। पुलिस मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी।
पत्नी भी बनी आरोपी,उमकैद के बराबर सजा
7 साल के बच्चे प्रतीक की मौत में पुिलस ने पायल मुडें निवासी नादानपुर शाजपुर को भी आरोपी बना लिया। उसे धारा 109 के चलते आरोपी बनाया गया है। जिसमें उम्रकैद का प्रावधान है। अफसरों की माने तो पायल भी शशिकांत के बराबर ही इस जुर्म में भागीदार है। रात को पुलिस की टीम उसे भी हिरासत में लेने गांव पहुंच गई थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है।
इंदौर
7 साल के बच्चे की हत्या में पत्नी भी आरोपी
- 16 May 2023