मंदसौर। मंदसौर में सौतेली मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 7 साल की मासूम को जानवरों की तरह पीट रही है। वह उसे लात-घूसे, चप्पल हर तरीके से मार रही है। बच्ची की बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोगों ने घर पहुंचकर उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में बच्ची ने बताया कि सौतेली मां उससे कपड़े धुलवाने, झाड़ू-पोंछा करवाने और बर्तन धुलवाने जैसे घर के सारे काम करती थी। वो उसे खाना भी नहीं देती थी। दो साल से बच्ची सौतेली मां की यातनाओं को सहती आ रही थी। बच्ची को बचाते हुए उसे अपना घर भेजा गया है। बाल कल्याण समिति ने पुलिस से दोषी मां पर कार्रवाई के लिए कहा है।
समिति के अध्यक्ष शंकर डोडिया ने बताया कि मामला मंदसौर के पिपलिया मंडी के गुड़भेली गांव का है, जहां रहने वाली 7 साल की बच्ची से उसकी सौतेली मां संगीता बहुत ज्यादा काम करवाती थी और बहुत यातनाएं भी देती थी। डोडिया का कहना है कि परिवार ने बच्ची को गोद लिया है या फिर उसे खरीदकर लाए हैं, अभी इस बात का पता कर रहे हैं। मां इसे बुरी तरह से पीटती थी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। हम उसके पुनर्वास की व्यवस्था कर रहे हैं। बच्ची को चाइल्ड लाइन ने अपना घर भेजा है। बच्ची काफी कमजोर है। सौतेली मां के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी (चाइल्ड वेलफेयर कमिटी) ने लिखित आवेदन दिया है।
मां खाने को नहीं देती, मारती भी है
पुलिस के सामने मासूम बच्ची ने तोतली आवाज में यातना देने की जो बात बताई... वह रोंगटे खड़े करने वाली है। उसने बताया कि चांटा, लात, डंडा सब चीजों से मां मारती है। मुझे छत से भी लटका दिया था। मां मुझसे साफ-सफाई करवाने के अलावा कपड़े धुलवाती है और बर्तन साफ करवाती है। मां खाने को भी नहीं देती थी। काम नहीं करो तो मारती है।
महिला की सगी बेटी नहीं है मासूम
बच्ची को लेकर चौकी पहुंचे राज नागदा ने बताया कि बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो गांव के ही कमलेश जैन ने बनाया था। उन्होंने गांव के सोशल मीडिया ग्रुप पर यह वीडियो डाल दिया। बच्ची मारपीट करने वाली महिला की सगी बच्ची नहीं है। दो साल से वह उसे प्रताडि़त कर रही थी। उसे जानवरों जैसे मारा जाता था। हम बच्ची को लेकर चौकी पहुंचे थे।
पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगी महिला
पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि वीडियो में बच्ची के साथ मारपीट करती नजर आ रही महिला का नाम संगीता है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि महिला ने बच्ची को कहीं से गोद लिया है। बच्ची की उम्र करीब 7 साल है। पुलिस के सामने महिला गिड़गिड़ाते हुए खुद को बेकसूर बताने लगी। महिला पर कार्रवाई के लिए कई ग्रामीण भी थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि महिला पिछले दो सालों से बच्ची के साथ ऐसा ही बर्ताव कर रही है। पिपलिया मंडी पुलिस ने मासूम को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है।
मंदसौर
7 साल की बेटी पर सौतेली मां का जुल्म
- 13 Jul 2022