क्षेत्र की अलग-अलग बस्तियों में घूम रहा था
इंदौर। एरोड्रम की महावीर एवेन्यू कॉलोनी में साइकिल चला रहे 7 वर्षीय बालक पर ईंट से हमला करने वाले सिरफिरे आरोपी को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही 4 दिन से क्षेत्र की अलग-अलग बस्तियों में घूम रहा था। उसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो पिता ने उसके मानसिक रोगी होने के दस्तावेज पेश किए।
इस आधार पर उसे बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। एरोड्रम टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ सचिन बारिया (32) को बिजासन इलाके की एक बस्ती के पास से लावारिस हालत में घूमते हुए पकड़ा है। आरोपी ने 15 अगस्त की शाम को दूध व्यापारी शशांक यादव के 7 साल के बाल ग्रंथ यादव पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया था।
बाइक पार्टिंयां लगाकर पकड़ा
जोन-2 के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया एरोड्रम टीआई राजेश साहू के साथ 5 बाइक पार्टियां बनाकर आरोपी के फोटो के साथ उसकी पूरे इलाके में सर्चिंग करवाई। आखिरकार देर रात ढाई बजे वह बिजासन इलाके में गश्त पार्टी के हाथ लगा।
इंदौर
7 साल के बालक पर हमला करने वाला गिरफ्तार
- 21 Aug 2024