स्टेट सायबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई
इंदौर। आन लाइन ठगी के मामले में स्टेट सायबर सेल ने एक पीडि़त को 7 लाख 45 हजार से ज्यादा रुपए वापिस करवाए हैं। नौकरी के नाम पर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। समय पर सेल को इसकी शिकायत मिल गई और खाते में पैसा वापस आ गया।
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 27 मई 2021 को प्राप्त एक शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता विनोद प्रजापत निवासी गीता नगर इंदौर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर उसके बैंक खाते , ङेबिट कार्ङ , आधार कार्ङ ,पेनकार्ङ की जानकारी लेकर एवं लिंक भेजकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से लाखों रुपये निकाले गए हैं। स्टेट सायबर सेल ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए संदेही का बैंक खाता सील करवाया गया। इसके बाद टीम के इंस्पेक्टर जितेन्द्र चौहान ,सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिठास ,विक्रांत तिवारी, महिला आरक्षक विनिता त्रिपाठी द्वारा शिकायतकर्ता की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 745501 रुपये संदेही बैंक खाते में फ्रीज करवाए । ये पैसा वापस मिलने पर पीडि़त ने स्टेट सायबर सेल की टीम को धन्यवाद दिया है।
जनता कफ्र्यू के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें-एसपी
कोरोना के प्रकोप के कारण जनता कफ्र्यू जारी है।ऐसे समय का फायदा उठाते हुए सायबर अपराधी ठगी की वारदातें करने लगते हैं। कई बार तो पीडि़त को ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण वह पुलिस या सायबर सेल तक की मदद नहीं ले पाता। वैसे वारदात होने के बाद यदि तत्काल इसकी सूचना पुलिस या सायबर सेल तक पहुंच जाता है तो वह पैसा वापस मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह ने कहा है कि सायबर क्राइम से बचाव का एक मात्र रास्ता सतर्कता ही है। वर्तमान समय में तो हमें इंटरनेट का प्रयोग करते समय अतिरिक्त अलर्ट रहना चाहिए। इंटरनेट पर कई लुभावने विज्ञापन या इनाम,लाटरी की सूचनाएं आती रहती हैं,हमें इनसे दूर रहना चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए जाब आफर को स्वीकार ना करें। अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी ना साझा करें।अनजान व्यक्ति द्वारा कोई भी अपरिचित एप इंस्टाल करने का कहा जाए तो इंस्टाल ना करें। फर्जी कॉल एसएमएस व ईमेल पर बिना पुष्टि करे विश्वास न करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अकाउंट नम्बर डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी ,आधार कार्ड की जानकारी, ओटीपी किसी से साझा न करें। यदि आपके साथ ऐसा कोई अपराध हो तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी सायबर सेल ,पुलिस थाने अथवा हेल्पलाईन नंबर 155260 पर करें।
इंदौर
नौकरी के नाम पर 7.45 लाख की ठगी, पैसे वापस दिलवाए
- 28 May 2021