Highlights

इंदौर

7 पुलिसकर्मियों को ब्रेवरी अवाड्र्स प्रदान किए

  • 02 Dec 2019
इंदौर। प्रामा हिकव्हिज, जो भारत के अग्रणी सुरक्षा और निगरानी उत्पाद निमार्ता हैं, के तत्वावधान में हिकव्हिज? एक्सपो और ब्रेवरी अवाड्र्स कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर  में किया गया। ब्रेवरी अवाड्र्स पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि सूरज कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, के हाथों 7 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ब्रेवरी अवाड्र्स प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एसपी सूरज कुमार वमार्ने कहा कि इस कार्यक्रम में बहादुर पुलिस अफसरोंका सन्मान किया गया जोहमसबकेलिएसबसेबड़ापुरस्कारहै, आज के समय म ेंहमें बहादुरी और तकनीक दोनों की जरूरत है क्योंकि अपराधी  और भी शातिर होते जा रहे हैं। हमें अपन ेशहर और नागरिकों की सुरक्षा के लिए तकनीक के साथ साझेदार ीकरनी पड़ेगी। 
इसआयोजनकीसफलतापरप्रतिक्रियाव्यक्तकरतेहुए, प्रामाहिकव्हिज केमुख्यकार्यकारीअधिकारीऔरमहाप्रबंधकआशीषपी. ढाकन नेकहा कि हमें इंदौर में हिकव्हिज एक्सपो और ब्रेवरी अवाड्र्स कार्यक्रम के साथ साथ नवीन उत्पादों और तकनीक की जानकारी साझा करके खुशी हो रही है, हम नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के ध्येय के लिए प्रतिबद्ध हैं,  ब्रेवरी अवाड्र्स कार्यक्रम एक पहल है जिससे पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निभाने और नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की प्रेरणा मिल सके। 
कार्यक्रम में हिकव्हिज  की विशेषज्ञ टीम ने सबसे नई तकनीकों और उत्पादों के नवाचार के बार ेमें तकनीकी सत्र में जानकारी दी। उन्होंने नई तकनीकों पर आधारित नए उत्पादों के इस्तेमाल और नवाचार से प्रेरित समाधानों को प्रदर्शित किया, जिनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ), एआईक्लाउड , बिगडेटा, और आईओटी आदि शामिल है। कार्यक्रम में जिन्हें अवाड्र्स प्रदान किए गए उनमें एएसपी मनीष खत्री, क्राइम ब्रांच की एसआई श्रीमती मोनिका ग्रेवाल, अनूप धाकड़ पुलिस हवलदार क्राइम ब्रांच, टीआई विजय नगर तहजीब काजी, सांवेर टीआई योगेशसिंह तोमर, सर्वेश लोधी, हवलदार विजयनगर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ब्रेवरी अवाड्र्स प्रदान किए गए।