छतरपुर। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ये जब भी जिस से भी होती है, बेपनाह होती है। इसमें पडऩे वाला अपना अच्छा-बुरा सब भूल जाता है। ऐसा ही मामला, मध्य प्रदेश के छतरपुर में सामने आया है। जहां 7 बच्चों की मां को उम्र के इस पड़ाव में इश्क हो गया। वह अपने 7 बच्चों और पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई।
छतरपुर के पिपोरकला गांव में रहने वाली 7 बच्चों की मां कमला यादव 10 दिन पहले अपने आशिक के साथ पति और बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ कर भाग गई। पति ने 5 दिन पहले थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पति मुकेश का कहना है कि मेरे 7 बच्चे हैं। पत्नी कमला बच्चों को छोड़कर गांव के ही रामकिशन शुक्ला के साथ चली गई। वह अपने साथ सबसे छोटे बेटे को ले गई है। इतना ही नहीं, वह साथ में आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज भी ले गई है। मुकेश ने बताया कि रामकिशन का मेरे घर काफी आना जाना था।
संभवत:इसी दौरान पत्नी और रामकिशन करीब आ गए। हालांकि कुछ समय पहले से रामकिशन ने घर आना बंद कर दिया था। हो सकता है, ये उनके भागने से पहले की प्लानिंग रही हो। जिससे उसपर शक न हो। 10 दिनों से थाने के चक्कर काट रहा हूं। उसका कोई पता ही नहीं लग रहा है।
मामले में मातगुवां थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हमने पति की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि महिला से फोन पर उसकी बात हुई है। उसने बताया कि वह वह पति और बच्चों को बताकर आशिक के साथ गई है। कुछ दिनों बाद वो वापस आ जाएगी। जब वह आ जाएगी, तो दोनों के बयानों लिए जाएंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य
7 बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग भागी, पुलिस ने फोन कर पूछा तो बोली- 2 महीने बाद आऊंगी
- 03 Feb 2022