इंदौर। मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त रोकने पुलिस ने आपरेशन ईगल क्ला अभियान चला रखा है। जोन 2 के थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर बांड ओवर का उल्लंघन कर दोबारा अपराध करने वाले 7 बदमाशों की जमानत निरस्त कराई। इस दौरान 4 तस्करों पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की गई। अभियान में जनवरी से अब तक 26 बदमाशों को जिलाबदर तथा 92 को बांड ओवर का उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा। लूट, डकैती, नकबजनी के मामलों में फरार और इनामी बदमाशों की तलाश में टीम जुटी हुई है।
यहां चलाई पुलिस ने मुहिम
थाना परदेशीपुरा ने भेरु बाबा मंदिर के पास पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी से परसराम मेघवाल निवासी प्रतापगढ़, 2 धर्मेन्द्र चौहान निवासी रतलाम से 7 करोड़, 69 लाख 50 हजार की ब्राउन शुगर जब्त की। अभियान के दौरान परदेशीपुरा ने 12, एमआईजी ने 14, विजयनगर ने 17, लसुडिय़ा ने 12, खजराना ने 19, कनाडिय़ा ने 8, तिलकनगर ने 4 ड्रग पेडलरों को पकड़ा।
एमआईजी पुलिस ने विशाल उर्फ विक्की धीमान निवासी बड़ी ग्वालटोली, राजसिंह भीमराज निवासी खटीक मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली से 55 लाख की 550 ग्राम ब्राउन शुगर,95 हजार रुपए नकद तथा कार जब्त की। इसी प्रकार 21 बदमाशों से चार लाख 41 हजार 150 का 42 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ा।
इन पर भी गिरी गाज
11 बदमाशों से 8 करोड़ 73 लाख 4 हजार की 8 किलो 314 ग्राम ब्राउन शुगर, 10 युवकों से पांच लाख 37 हजार 300 रुपए की 135 ग्राम 7 मिलीग्राम मेफोड्रोन ड्रग्स, 132 मादक पदार्थ का सेवन करने वाले पकड़ाए। 151 युवकों से 575 लीटर देशी शराब, 20 से 1586 लीटर विदेशी शराब, एक से स्प्रिट, 5 लीटर केमिकल युक्त शराब एवं 67 से 277 लीटर हाथभट्टी की शराब पकड़ी। जब्त शराब की कीमत 5 लाख 84 हजार 75 रुपए है।
• एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 42 किलो 500 ग्राम गांजा, 08 किलो 314 ग्राम ब्राउन शुगर, 135 ग्राम 07 मिलीग्राम मेफोड्रोने, 55 ग्राम एमडी, 225 अल्प्राजोलम टेबलेट (15 पत्ते) जप्त किया गया है। इस तरह कुल 8 करोड़ 73 लाख 40 हजार 180 रुपए का मादक पदार्थ पुलिस ने पकड़ा।
भीड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग
इसके साथ जोन 2 के थाना क्षेत्रों में कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभियान में मुख्य मार्गो पर फिक्स पाइंट लगाए गए। पेट्रोलिंग पार्टी के साथ ऐसी भीड़ वाली दुकानों, जहां बड़ी संख्या में युवा वर्ग एकत्रित होते हैं उन स्थानों को हॉट स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया।
इंदौर
7 बदमाशों की जमानत कराई निरस्त, 4 पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई
- 26 Sep 2024