खंडवा। पिछले सात महीने में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का खंडवा दौरा चार बार टलने के बाद पांचवीं बार तय हुआ था। संभावित तिथि 31 जुलाई थी लेकिन मंगलवार देर रात दौरा फिर से टल गया। इस दौरे को खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के लोकार्पण व मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व.सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के नाम करने के लिए आ रहे थे। जिसकी तैयारी प्रशासन कर चुका था। सीएम की सभा के लिए जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक के सामने मंच बनाने की तैयारी थी। जहां से ट्रामा सेंटर के गेट तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आमजनता को बैठाने का प्लान था। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री लोकसभा की आठों विधानसभा के प्रभारी व कैबिनेट मंत्रियों को साथ लेकर आने वाले हैं। इसलिए पहले वे इन प्रभारियों से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और फिर से एक नई तारीख मिलेगी। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल कहा मुख्यमंत्री के खंडवा आने की अभी जानकारी नहीं है, क्योंकि उनका शेड्यल व्यस्त चल रहा है।
खंडवा
7 माह में 4 बार टला मुख्यमंत्री का दौरा, फिर मिलेगी तारीख
- 28 Jul 2021