इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसने अपने ही मालिक के साथ रुपए की हेराफेरी की थी। जानकारी के मुताबिक मालिक ने उसे केश जमा कराने के लिये दिया था। जिसे आरोपी लेकर फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में देवेन्द्र चौरसिया का पान मसाले का काम है। उन्होंने कर्मचारी आकाश को कुछ दिन पहले 7 लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिये दिए थे। आकाश दुकान से निकला लेकिन बैक नही पहुंचा था। बाद में आकाश के मोबाइल नंबर पर देवेन्द्र चौरसिया कॉल करते रहे। तो उसने फोन रिसीव नही किया। उसे घर भी देखने भेजा तो वहां नही मिला। जिसके बाद चौरसिया ने मामले में छोटी ग्वालटोली थाने में केस दर्ज कराया। सोमवार को पुलिस ने आकाश को हिरासत में ले लिया। उससे 7 लाख रुपए की बरामदगी की जा रही है।
इंदौर
7 लाख की हेराफेरी करने वाला पकड़ाया
- 06 Jun 2023