इंदौर। 7 साल के बच्चे के साथ दो नाबालिगों ने गंदी हरकत की। मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, घटना के बाद पीडि़त बालक की मां ने भी एक आरोपी को पीट दिया था। दूसरे पक्ष की ओर से उनके खिलाफ भी केस दर्ज करवाया गया है।
कनाडिय़ा पुलिस ने बिचौली हप्सी में रहने वाले 7 साल के बच्चे के अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में दो नाबालिग लडकों पर केस दर्ज किया गया है। पीडित बालक की मां ने बताया कि मेरा बेटा 4 अक्टूबर को रात गरबा पंडाल के पास बने स्लाइड में खेल रहा था। तभी दो लडकोंं ने उसके साथ अश्लील हरकत की। बच्चा जब उनसे छूटकर भागने लगा तो आरोपी लडकोंं ने उसका मुंह दबाया और हाथ मरोडते हुए उसके साथ गंदी हरकत कर डाली। वहां से लौटने पर मां को उनकी हरकत के बारे में पता चला। हरकत कालोनी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बताते हैं कि पीडि़त बालक की मां जब आरोपियों को तलाशने निकली तो एक आरोपी उसे दिखा तब उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली। मामले में आरोपी बने एक नाबालिग की मां ने बताया की,पीडि़त बालक की मां उनके घर आई और बेटे पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। पति ने इस बात पर बेटे सहित माफी मांगी। इसके बाद भी महिला ने गाली गलौज करते हुए बेटे को चप्पल से पीटा,बीच बचाव करने पहुंचे पति से भी विवाद किया। उसकी रिपोर्ट पर पीडि़त बालक की मां के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
7 साल के बच्चे से गंदी हरकत
- 08 Oct 2024