Highlights

इंदौर

7 साल की मासूम से रेप

  • 26 Feb 2024

इंदौर। तिलक नगर में 7 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उसी बिल्डिंग में रहता है। आरोपी ने जब बच्ची और उसके 9 साल के भाई को अपने कमरे में बंद किया। वे चिल्लाए तब सबसे पहले पड़ोसियों को पता चला। आरोपी से दरवाजा खुलवाया तो अंदर हैरान कर देने वाला दृश्य था।
पड़ोसियों ने सबसे पहले नौकरी पर गई मां को सूचना दी। तत्काल घर पर बुलाया। मां के आने तक पड़ोसियों ने बुरी तरह से घबराए भाई-बहन को अपने पास ही रखा। मां और पिता के घर पहुंचने के बाद उन्होंने थाने जाकर आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। घटना शनिवार दोपहर की है। पति के घर लौटने के बाद महिला ने रविवार को तिलक नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां की शिकायत पर उन्हीं की बिल्डिंग में रहने वाले लच्छू पर रेप और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। परिवार सात माह पहले ही इस बिल्डिंग में रहने आया है। बच्ची के माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। वे रोज की तरह शनिवार को भी फ्लैट में अपने 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी को छोडक़र नौकरी पर गए थे। तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।