बारामती. महाराष्ट्र के बारामती के पास गोखली गांव की सात साल की बच्ची स्वरा भागवत ने महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसुबाई पर चढ़कर रिकॉर्ड बना दिया. स्वरा ने 1 घंटे 56 मिनट में कलसुबाई की चोटी को पार किया. वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गईं. स्वरा ने 6 साल की उम्र में 10 घंटे में 143 किमी साइकिलिंग का रिकॉर्ड बनाया था.
सात साल की बच्ची स्वरा योगेश भागवत कई तरह की एक्सरसाइज करती है. दस घंटे में लगातार 143 किमी साइकिल चलाकर यह नन्हीं लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थी. 18 फरवरी को नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के पास दुर्गम हरिहर किले की चढ़ाई करके अगले ही दिन स्वरा भागवत शिव जयंती पर महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कलसुबाई पर पहुंच गईं. स्वरा ने इस कठिन ट्रैक (Difficult track) को एक घंटे 56 मिनट से भी कम समय में पूरा किया. स्वरा का सफर शाम 6:01 बजे शुरू हुआ और शाम 7:57 बजे चोटी पर पहुंच गईं.
साभार आज तक
देश / विदेश
7 साल की स्वरा ने फतह की महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी
- 22 Feb 2022