शराब दुकान के कारण थे परेशान, असामाजिक तत्वों का रहता था बसेरा
इंदौर। रावजी बाजार हाथीपाला गली नंबर तीन में बुधवार रात जश्न मनाया गया। एक तरह से यहां दीपावली जैसा माहौल नजर आ रहा था। लोग फटाके फोड़ रहे थे। आतिशबाजी की जा रही थी। मिठाइयां खाई-खिलाई जा रही थी।
यह खुशी का उत्सवी माहौल इसलिए था कि सत्तर साल पुरानी कलाली को हटाकर हाथीपाला मेनरोड पर शिफ्ट कर दिया गया था। मनदीप वर्मा, परमेश्वर राठौर, गोल्डी, राहुल गौहर, गोलू वर्मा, महेश ने कलाली को हटा दिए जाने पर जश्न का आयोजन किया। लोगों ने कहा सत्तर साल बाद शराब दुकान की गंदगी से उन्हें मुक्ति मिली। यह खुशी की बात तो है ही साथ में लोगों को शराबियों की गंदी हरकतों से भी मुक्ति मिली है।
असामाजिक तत्वों से थे परेशान
रहवासियों का कहना है कि यहां पर शराब दुकान होने के कारण देर रात तक असामाजिक तत्वों का बसेरा रहता था। वे कई बार घरों के सामने खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाते थे। यह समस्या कई बार प्रशासन के पास पहुंचाकर अवगत कराया लेकिन ना इस मामले में कार्रवाई हुई ना ही किसी ने इसे हटाने की ओर ध्यान दिया। चूंकि कई सालों के बाद ये हटी है जिससे रहवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
इंदौर
70 साल बाद हटी शराब दुकान, रहवासियों ने फोड़े पटाखे
- 15 Apr 2022