Highlights

रांची

70 हजार रुपये की खातिर पत्नी के चेहरे पर फेंका तेजाब

  • 28 Nov 2022

रांची। कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। इससे पत्नी का चेहरा, गर्दन और छाती झुलस गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति आमिर खान मौके से फरार हो गया। घटना रविवार सुबह की है। घायल हिना परवीन को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आमिर लगातार मोटरसाइकिल खरीदने के लिए हिना से 70 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसे लेकर प्रताड़ित भी कर रहा था। पैसे के लिए हिना बीते शनिवार को मायके चली गई। पिता ने उनसे कहा कि वह जल्द ही पैसे का इंतजाम कर उसे देंगे। शाम को हिना अपनी ससुराल चली आईं। रविवार की सुबह-सुबह हिना से आमिर पैसे मांगने लगा। इंकार करने पर कमरे से तेजाब लाया और हिना पर फेंक दिया। हिना जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग निकला। आरोपी ने पहले से ही तेजाब खरीदकर कमरे में रखा था।
चिकित्सकों के अनुसार तेजाब मुंह के अंदर जाने की वजह से वह बोल भी नहीं पा रही हैं। हिना का मायके गुदड़ी चौक के पास है। फिलहाल वह पति के साथ मौलाना आजाद कॉलोनी के रोड नंबर 13 में रह रही हैं। परिजनों का आरोप है कि पैसे की मांग पूरी नहीं करने से आमिर ने तेजाब फेंका है। वह नशे का आदी है।घटना की जानकारी मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस रिम्स पहुंची। परिजनों से भी पूछताछ की। वहीं, पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। हिना के पिता उद्दीन के बयान पर नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान