Highlights

इंदौर

70 जवानों के साथ पेडलरों को पकड़ा, महिलाओं के नाम भी सामने आए, होगी कार्रवाई

  • 04 Jun 2024

इंदौर। पुलिस द्वारा शुरू किए गए आपरेशन स्वीफ्ट कील के तहत द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 70 जवानों की टीम ने पेडलरों को पकड़ा। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने कुछ महिला पेडलरों के नाम भी बताए, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा ने बताया कि द्वारका पुरी थाना क्षेत्र में दिग्विजय मल्टी है। यहां निचले तबके के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। अधिकांश लोग ड्रग्स खरीदने-बेचते हैं। पेडलरों को पकडऩे पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में टीम बनाई थी। टीम में तीन थानों के 70 जवान, 8 टीआई और एसीपी शामिल थे। टीम के साथ दो जेल वाहन, 8 शासकीय वाहन भी थे। पुलिस ने पेडलरों पर कार्रवाई के दौरान दो ड्रोन कैमरों का उपयोग किया ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस ने यहां से अरविंद पिता मयाराम निहाले को 1. 200 किलो गांजा, गणेश पिता सीताराम धोबी निवासी प्रजापत नगर से एक किलो 150 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक पेडलरों पर प्रतिबंधित कार्रवाई भी की गई। कार्रवाई के दौरान दिग्विजय मल्टी के रहवासियों ने संगीता जाटव, अनिता जाटव, मीना भंगोरे द्वारा नशा बेचना बताया। पुलिस ने हेमप्रकाश, आशीष  भावलकर, दीपक मानकर, जयेश मसाने पर भी कार्रवाई की। बता दें, एक जनवरी से अब तक 20.28 ग्राम ब्राउन शुगर(कीमत डेढ़ लाख रुपए) तथा 74.55 किलो गांजा(कीमत 7 लाख 44 हजार 500 रुपए) का जब्त किया जा चुका है।