इंदौर। पुलिस की लाख समझाइश और लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार अनेक लोग हो जाते हैं। ठगी रोकने केलिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर आर्मी आफिसर बनकर बात करने वालो से सावधान रहें। यदि आपको काफी कम कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल या गाड़ी बेचने के लिए संपर्क किया जाए तो उस पर भरोसा करने के पहले उसकी अच्छी तरह से जांच करे।
एडि. डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर 1 जनवरी 2020 से 2 अगस्त 2024 तक आर्मी अफसर बनकर ठगी करने की 70 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 20 लाख 56 हजार रुपए की ठगी पीडि़तों से हुई है। शिकायतों पर जांच के बाद क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार फ्राड की राशि रिफंड भी कराई जा रही है। ठगोरे अपने प्रोफाइल पर आर्मी अधिकारी की ड्रेस वाली फोटो और आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने ऐसी 10 शिकायतों में पीडि़तों की राशि रिफंड कराई है।
इनमें मनीष निवासी इंदौर एजिनका पैथोलॉजी क्लीनिक है को खुद को आर्मी अधिकारी बताने वाले ठग ने स्टाफ की ब्लड टेस्ट कराने के लिए संपर्क करते फीस पेमेंट करने के नाम से फोन पे वॉलेट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए पैसे देने की जगह 30 हजार का चूना लगा दिया। वहीं इंदौर के बिजनेसमैन सुनीत को ठग द्वारा स्वयं को आर्मी अधिकारी बताकर डामर केमिकल का फर्जी आर्डर बुक कराते हुए 5 लाख 60 हजार का फटका लगा दिया। इंदौर के ही अमित को नकली आर्मी अधिकारी बनकर ठगोरे ने कहा कि वह किसी को पैसे भेज रहा था, गलती से आपको सेंड हो गए है। मेरी पोस्टिंग ऐसी जगह है कि मैं ज्यादा देर रुक नहीं सकता आप अपने इनबॉक्स में पेमेंट का मैसेज देख लिजिए और मेरे पैसे लौटा दीजिए। आवेदक द्वारा जल्दबाजी में बैंक अकाउंट में चेक न करते हुए ठग द्वारा किए फर्जी मैसेज पर भरोसा करके 99 हजार रु. ठग को ऑनलाइन पेंटेंट कर दिया। वहीं निर्मल नामक युवक ने सोशल मीडिया पर सस्ते घरेलू सामान बेचने संबंधित ऐड देख ठगोरे से संपर्क किया, जिसने बताया कि आरोपी ने झांसे लेते हुए 80 हजार का चूना लगा दिया। ऐसी ही वारदातों में अपूर्व निवासी इंदौर को सस्ते में कई कूलर के नाम पर 46 हजार, सनत निवासी इंदौर को सस्ते के नाम पर 50 हजार, दिव्यांश को भी सस्ते फर्निचर के नाम पर एक लाख, वेडिंग आर्गनाईजर परिधी निवासी इंदौर को कार्यक्रम के लिए बुक करने के लिए पेंमेंट की लिंक भेजी और 38 हजार रुपए ठग लिए। मकसूद को ट्रेवलिंग के नाम पर 65 हजार, अलकेश से लोडिंग वाहन किराए पर लेने के नाम पर 55 हजार रुपए ठग लिए।
एडि. डीसीपी राजेश दंडोतिया ने आमजन से अपील की है कि ऐसे ठगोरों से सावधान रहने की अपील करते हुए वारदात के बाद तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, एनसीआरपी पोर्टल, हेल्पलाइन नं. 1930 या इंदौर क्राइम ब्रांच के सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर सूचित करें।
इंदौर
70 लोगों से ठगे 20.5 लाख, आर्मी आफिसर बनकर बदमाशों ने की ठगी पुलिस ने , 40 प्रश को कराई राशि रिफंड
- 16 Aug 2024