Highlights

इंदौर

73 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद

  • 23 Mar 2024

इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने एक घर में छापा मारकर यहां से करीब 73 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने यह शराब होली और रंगपंचमी पर बेचने के लिए रखी थी।
पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की कटकटपुरा रावजी बाजार में दो लोग अंग्रेजी शराब के साथ देखे गए हैं। इनके पास काफी मात्रा में शराब की बोतलें हैं। पुलिस ने स्पाट पर पहुंचकर देवेन्द्र राठौर,  कटकटपुरा और रुपेश शर्मा , एमआईजी सुखलिया को पकड़ा। इनके पास से 72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपियों के कब्जे से 12 प्रकार की अंग्रेजी शराब की 96  बोटल कुल मात्रा 72  लीटर शराब कीमती 73 हजार रुपये की जप्त की गयी है। उक्त प्रकरण में एक सेल्समेंन अविनाश वागमौडे,गौरी नगर को भी आरोपी बनाया गया है।