Highlights

इंदौर

77 हजार से अधिक हितग्राहियों को रोजगार के लिये दी 650 करोड़ रुपए की मदद

  • 25 Mar 2023

रोजगार दिवस पर लाभार्थियों को दिये गये हितलाभ प्रमाण-पत्र
इंदौर। राज्य शासन के दिशा-निदेर्शानुसार इंदौर में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिले में विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत 77 हजार 255 से अधिक हितग्राहियों को रोजगार के लिये 650 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिले में इन योजनाओं के लाभार्थियों को आज रोजगार दिवस पर ग्रामीण हाट बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के श्री महेश गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री एस.एस. मण्डलोई, जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एस. मण्डलोई, एनआरएलएम के परियोजना अधिकारी श्री आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रोजगार दिवस पर आज यहां रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। इसमें 23 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने नौकरी के लिये युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिले में कई योजनाओं के तहत जिले में गत फरवरी 2023 से लेकर अब तक 77 हजार से अधिक हितग्राहियों को 650 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया है। आज रोजगार दिवस पर इन लाभार्थियों को हितलाभ का प्रमाण-पत्र दिया गया।
जिला स्तरीय रोजगार मेला
रोजगार दिवस पर आज ग्रामीण हाट बाजार में रोजगार मेला भी लगाया गया। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि मेले में कुल 23 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन्होंने 187 युवाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया। मेले में कुल पंजीयन 556 थे। प्रमुख रूप से सेल्स एग्जीक्यूटिव, आॅपरेटर, पीकर, मार्केटिंग, सर्वेयर, बीमा सलाहकार, टेलीकॉलर ओर रिकवरी आॅफिसर आदि पदों के लिए चयन किया गया।