Highlights

भोपाल

8 घंटे में खुला फर्जी लूट का राज बाप-बेटे गिरफ्तार

  • 21 Jul 2021

भोपाल। 12 लाख रुपए के लहसुन से लदे ट्रक लूट की फर्जी वारदात का राज बिलखिरिया पुलिस ने महज 8 घंटे में ही खोल दिया है। पुलिस ने 27 लाख रुपए की इस फर्जी लूट की साजिश रचने वाले बाप-बेटों को गिरफ्तार किया है। इन 8 घंटों में 18 ऐसे कंट्राडिक्शन (बयानों में अंतर) मिले, जो इस झूठी कहानी तक पहुंचाने में पुलिस के मददगार बने। फिर खुलासा हुआ कि लूट की ये साजिश 22 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए रची गई थी। उनके एक परिचित एजेंट ने बताया था कि ट्रक चोरी हुआ तो थोड़ी ही इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा। पिटकर ट्रक लुटवाया तो क्लेम की ज्यादा रकम मिलेगी। मंगलवार तड़के भोपाल पुलिस के अफसरों की नींद भी इस लूट की सूचना से खुली। उस वक्त सुबह करीब 6 बजे झालावाड़, राजस्थान निवासी शमशेर खान (24) भाई शमशाद के साथ बिलखिरिया थाने पहुंचा था। दोनों ने ड्यूटी ऑफिसर से कहा कि 28 टन लहसुन से लदा हमारा ट्रक आरजे 17 जीए 5286 बोलेरो सवार 4 लोगों ने लूट लिया है। कोटा राजस्थान से ये लहसुन लेकर हम दोनों ओडिशा के बरगड़ जा रहे थे। ग्राम झागरिया पहाड़ी से आगे जंगल में पहुंचे तो बोलेरो सवार आरोपियों ने रोक लिया। चारों ने पहले मारपीट की, फिर एक पेड़ से हमारे हाथ-पैर बांधकर 15 लाख का ट्रक, उसमें भरा 12 लाख का लहसुन, दो मोबाइल और 6 हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की। इसके लिए अलग-अलग टास्क देकर 10 टीमें बनाई। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों भाइयों के बयानों में विरोधाभास आ रहे थे। पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो शमशेर टूट गया। उसने खुलासा किया कि लूट की ये कहानी 22 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए रची थी। इसमें दोनों भाइयों ने पिता जाकिर खान और एक दोस्त की मदद ली थी। 14 जुलाई को कोटा से 28 टन लहसुन लादकर दोनों ट्रक झालावाड़ ले आए। राजस्थान के बारा जिले की मंडी में उन्होंने 12 लाख रुपए का लहसुन नौ लाख रुपए में बेच दिया। इसके बाद खाली ट्रक लेकर तिलेंदी गांव के आगे गौहरगंज, रायसेन आ गए और ट्रक जंगल में खड़ा कर दिया। इसके बाद आपस में एक-दूसरे को हल्की-फुल्की चोट पहुंचाकर बिलखिरिया थाने आ गए।