Highlights

जबलपुर

8 मौतों के जिम्मेदार अ

  • 05 Dec 2022

स्पताल में जानलेवा लापरवाही का खुलासा
बिना इंस्पेक्शन रिपोर्ट दी, जो सुविधाएं नहीं थी उन्हें भी ओके किया
जबलपुर। जबलपुर में आठ लोगों की जान लेने वाले न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की नींव ही झूठ की बुनियाद पर रखी गई थी। इसमें तत्कालीन ष्टरू॥ह्र डॉ. रत्नेश कुरारिया की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ये खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. कुरारिया ने हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन से लेकर सुविधाओं तक में धांधली की। उन्होंने बिना इंस्पेक्शन किए हॉस्पिटल को नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्टर्ड कर दिया। कई ऐसे बिंदु हैं, जिन्हें जानबूझकर अनदेखा किया गया।
1 अगस्त 2022 को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में आग लग गई थी। इसमें 8 लोग जिंदा जल गए थे। मरने वालों में अस्पताल के स्टाफ सदस्य और मरीज शामिल थे। हादसे के बाद मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यीय टीम बनाई थी। मामले में तत्कालीन ष्टरू॥ह्र डॉ. रत्नेश कुरारिया को हटा दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट तो सितंबर में ही जारी कर दी थी, जो सामने अब आई है।
बिना जाए बना दी इंस्पेक्शन रिपोर्ट
डॉ. कुरारिया ने कागजों में फर्जी इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार कर दी। इसमें उन सुविधाओं के ऑप्शन पर भी 'यसÓ कर दिया गया, जो वहां थी ही नहींं। अस्पताल संचालन की अनुमति जनवरी 2021 में जारी की गई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के नियम और निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।