उदयपुर, मेहसाणा और अन्य शहरों में की वारदातें
इंदौर। 8 माह से फरार चल रहे एक करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने मशक्कत के बाद सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसके पहले उदयपुर, मेहसाणा सहित कई राज्यों, शहरों में वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने नॉन-एल्काहॉलिक बीयर के एक्सपायर्ड प्रोडक्ट बेचकर धोखाधड़ी की थी। थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह जादौन के अनुसार, आवेदिका निवासी पीपल्याहाना (एस.के. इंटरप्राइजेस) की फर्म है। उसने वर्ष 2018 में एक समाचार प्तर में छपे विज्ञापन ह्यभारत भर में डिस्ट्रीब्यूटर तथा डीलरशिप की नियुक्ति करनी हैö को देखकर कम्पनी मेगनम के संबंध में जानकारी एकत्रित की। इसके बाद कम्पनी के आफिस विजिट कर उसके डायरेक्टर दिनेश कटारिया से सूरत में मिली। दिनेश ने स्वयं की कम्पनी को युनाइटेज ब्रेवरीज लिमिटेड कम्पनी दिल्ली से अधिकृत होना बताया। कम्पनी के प्रोडक्ट नान-एल्कोहालिक बियर हैनिकेन, किंगफिशर के अलावा अन्य साइड प्रोडक्ट दिए जाने की बात हुई। दिनेश कटारिया की बातों में आकर आवेदिका ने वीर सावरकर नगर में गोदाम व आफिस खोला। 26 लाख का माल भेजा
कम्पनी मेगनम ने एडवांस में नान एल्कोहालिक बियर (कीमत छब्बीस लाख) आवेदिका की कम्पनी एस.के. इंटरप्राइजेस को भेजा। इसके एवज में आवेदिका की ओर से एक करोड़ रुपए आरोपी दिनेश कटारिया को दिए गए। आरोपी की कंपनी मेगनम इंटरप्राइजेस से मिले प्रोडक्ट को चेक करने पर पता चला कि कम्पनी अनुबंध अनुसार प्रोडक्ट न होकर वर्ष 2018 में बंद हो चुकी गोल्ड फोग नामक एनर्जी ड्रिंक का अधिकांश माल था।
कंपनी मालिक ने की टालमटोल
आवेदिका ने इस पर आरोपी कम्पनी मेगनम से सम्पर्क कर उक्त माल वापस करने कोा कहने पर दिनेश ने टालमटोल करते हुए माल वापस नहीं किया और रुपए भी नहीं लौटाए। इस पर आवेदिका ने कोर्ट में वाद दायर किया था। जहां से न्यायालय में आरोपी के खिलाफ जूनी इंदौर पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने मेगनम कंपनी के दिनेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता भूपतभाई कटारिया निवासी 40-41 विनायक रेसीडेंसी, शंकरनगर, पूनागाम सूरत को गिरफ्तार किया।
गुजरात में भी केस दर्ज
आरोपी दिनेश ने बताया कि एस.के. इंटरप्राईजेस के अलावा मेहसाणा गुजरात में भी व्यापारी से लाखों रुपए लिए थे। रुपए नहीं लौटाने पर गुजरात के व्यापारी ने केस दर्ज कराया है। वर्तमान में उदयपुर में व्यापारी से लेनदेन संबंधी शिकायत मिली है।
इंदौर
8 माह से फरार एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी सूरत से पकड़ाया
- 06 Oct 2023