Highlights

इंदौर

8 माह से लापता युवती पहुंची घर, पूर्व पड़ोसी ने बंधक बनाकर बनाए संबंध,केस दर्ज

  • 17 Sep 2024

इंदौर। लसूडिया पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके पूर्व पड़ोसी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। आरोपी आठ माह पहले युवती को अपने साथ ले गया था। उसे गुजरात में रखा और उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद इंदौर में कमरे में बंधक बनाकर रखा। युवती मौका मिलने पर अपनी मां के पास पहुंची। बाद में थाने आकर केस दर्ज कराया।
 लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी  के मुताबिक ओमेक्स सिटी के पास में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर उसके पूर्व पड़ोसी दिनेश भांवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने परिवार के साथ जहां रहती थी, वहां दिनेश नजदीक ही रहता था। इसलिए उससे जान-पहचान थी। होली के त्योहार पर दिनेश ने कहा कि वह उसे पसंद करता है। शादी करने की बात कही। उसके साथ चली गई। वह पहले अपने गांव ले गया। इसके बाद काम का कहकर गुजरात ले गया। यहां साथ में रहकर काम करवाता रहा। इस दौरान कई बार संबंध बनाए।कुछ माह पहले इंदौर लेकर आया। यहां पर उसने बंधक बनाकर घर में ही रखा। कहीं आने-जाने नहीं देता। शादी भी नहीं की। शुक्रवार की शाम दिनेश जब घर से काम के लिए निकला तो वह चुपचाप घर से निकल गई। रास्ते में उसने ऑटो रोकी ओमेक्स सिटी आ गई और मां को पूरी बात बताई। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि दिनेश धमकी देता था कि उसके पास से भागकर घर या कही गई तो वह ढूंढ कर हत्या कर देगा। इसके कारण हमेशा डर कर रहती थी। पीडि़ता के मुताबिक आरोपी उसके रुपए भी रख लेता था।