Highlights

मनोरंजन

8 साल के बच्चे के लीवर कैंसर इलाज का सारा खर्च उठाएंगे सोनू सूद

  • 12 Jul 2021

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों को हर संभव मदद कर रहे हैं। सोनू सूद अब तक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हर शख्स के लिए मसीहा बने। वहीं अब एक बार फिर सोनू सूद फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। दरअलस, एक्टर ने अब 8 साल के एक बच्चें की मदद के लिए आगे आए हैं, जिसका नाम है शुभम है। 8 साल का शुभन लीवर कैंसर से जूझ रहा है। वहीं जैसे ही सोनू सूद को इस बारे में पता चला है तो वह मदद के लिए आगे। सोनू सूद हैदराबाद अपोलो मेंशुभम का इलाज करवाएंगे। रविवार शाम 7 बजे शुभम परिवार के साथ हैदराबाद पहुंचेंगे।  गरीब परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी।