अलवर. राजस्थान में खैरथल जिले के टपूकड़ा की त्रिहान सोसाइटी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर एक फ्लैट में 25 वर्षीय महिला और उसकी चार साल की बेटी के शव मिले हैं. शव करीब 8 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट के बाथरूम से शव निकलवाए. शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. मृतक महिला क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी. उसका पति फरार बताया जा रहा है. तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि टपूकड़ा की त्रिहान सोसाइटी में बिहार के सिवान जिले की रहने वाली 25 वर्षीय आकांक्षा उर्फ ऋतु अपने पति निशांत पांडे और चार वर्षीय बेटी के साथ रहती थी. आकांक्षा यहां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी. वह आठ दिन से बाहर नहीं निकली थी और न ही उसके परिजनों से उसकी बात हो पा रही थी.
साभार आज तक
अलवर
8 दिन से बंद दसवीं मंजिल के फ्लैट में 25 साल की युवती और उसकी बेटी के मिले शव
- 25 Apr 2024