Highlights

भोपाल

8 महीने...1625 चोरी, रिकवरी सिर्फ 19 फीसदी

  • 18 Oct 2021

जनवरी से अगस्त तक बदमाशों ने की 9.60 करोड़ की चोरी
भोपाल। इंद्रपुरी बी-सेक्टर से तीन महीने पहले चोरी हुई फर्नीचर कारोबारी अरुण जैन की फुली ऑटोमैटिक फॉच्र्यूनर चुराने वाले बदमाशों को भोपाल पुलिस अब तक नहीं तलाश पाई है। करीब 38 लाख की एसयूवी चोरी के इस मामले में खात्मे की तैयारी है। अरुण भी अब अपनी एसयूवी के मिलने की उम्मीद खो चुके हैं। अरुण जैसे राजधानी के सैकड़ों लोग हैं, जिन्हें अपने घर पर हुई चोरी के खुलासे में नाउम्मीदी ही नजर आ रही है।
इस साल जनवरी से अगस्त महीने तक की बात करें तो बदमाशों ने 9.60 करोड़ रुपए की चोरी की है। हालांकि, भोपाल पुलिस इसमें केवल 19.8 फीसदी ही रिकवरी कर पाई है। यानी 7.7 करोड़ रुपए से ज्यादा अब भी चोरों की जेब में हैं। ये हाल तब हैं, जब कि इस साल भी कोरोना संक्रमण के कारण चोरी की वारदात में कमी आई थी। 13 करोड़ की ठगी की है राजधानी में जालसाजों ने बीते तीन साल में 5600 शिकायतों में ये आंकड़ा सामने आया था। 50त्न ठगी झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों में बैठे जालसाजों ने की। 24त्न ठगी लोगों से ओटीपी पूछकर बदमाशों ने की है।
30 मामलों में पुलिस ने लगाया खात्मा
भोपाल पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल जनवरी से अगस्त महीने के बीच कुल 1659 चोरियां दर्ज हैं। इनमें 423 हाउस ब्रेकिंग और 1236 सादा चोरी शामिल हैं। इस दौरान बदमाश 9.6 करोड़ रुपए का माल चुरा ले गए। इनमें से पुलिस महज 1.9 करोड़ का माल ही रिकवर कर पाई है। यानी 7.7 करोड़ से ज्यादा की चोरी की फाइलें ठंडे बस्ते में हैं। इनमें भी 30 मामलों में पुलिस ने खात्मा/खारिजी कर दी है।