रतलाम। रतलाम के बड़ोदिया गांव में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में जमकर राजनीति हुई। प्रीत को आर्थिक सहायता ,आरोपी को फांसी देने और उसका मकान तोड़े जाने की मांग को लेकर पहले सर्व समाज और दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री रहे कमलेश्वर पटेल भी स्थानीय नेताओं के साथ दुष्कर्म पीड़िता से मिलने मेडिकल कॉलेज रतलाम पहुंच गए। जिसके बाद रतलाम कलेक्टर के मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने रातभर मेडिकल कॉलेज परिसर में ही धरना दिया। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल इस बात पर अड़े हुए थे कि कलेक्टर मेडिकल कॉलेज आए और पीड़िता के परिजनों की समस्या का समाधान करें।
वहीं, प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपी राजेंद्र सिंह के मकान को जमींदोज कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस के विधायक कमलेश्वर पटेल हर्ष विजय गहलोत मनोज चावला और कांतिलाल भूरिया स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां इन विधायकों ने दुष्कर्म पीड़िता को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने और आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाकर उसे फांसी दिए जाने की मांग की है। हालांकि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कलेक्टर को हटवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात से मुकर गए।
कलेक्टर के रतलाम मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचने पर पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत और स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री को इस मामले में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराया लेकिन पूर्व मंत्री कलेक्टर के मौके पर आकर माफी मांगने की बात पर अड़ गए और फोन पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को धमकी भी दे डाली। पूर्व मंत्री ने फोन पर कहा कि जब तक आकर यहां माफी नहीं मांगोगे हम धरने पर बैठे रहेंगे और आपको लेकर ही जाएंगे, अब आप कलेक्टर नहीं रहोगे और ना ही कभी बन पाओगे ।
रतलाम
8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामला- कांग्रेस विधायक पैदल मार्च कर पहुंचे कलेक्ट्रेट
- 15 Jun 2023