Highlights

उत्तर-प्रदेश

8 साल की उम्र में हुई थी किडनैप, अब 49 साल बाद परिजनों से मिली महिला

  • 25 Dec 2024

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 49 साल पहले 8 साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. अब पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता को उसकी बचपन की धुंधली यादों के सहारे खोजबीन कर उसके परिजनों से मिला दिया है. 
दरअसल, साल 1975 में 8 साल की बच्ची फूलमती अपनी मां श्यामा देवी के साथ मुरादाबाद गई थी. मुरादाबाद बाजार में एक बूढ़े व्यक्ति ने बच्ची को कुछ लालच दिया और चुपके से अपने साथ लेकर चला गया था. उसने उस वक्त उसे कुछ दिन साथ रखा, फिर ग्राम रायपुर थाना भोट जिला रामपुर के रहने वाले लालताप्रसाद नाम के व्यक्ति के हवाले कर दिया.
इसके बाद लालताप्रसाद ने पीड़िता से शादी की. शादी के बाद एक बेटा सोमपाल हुआ, जिसकी इस समय उम्र करीब 34 वर्ष हो चुकी है. पीड़िता अपने परिजनों को तलाशती रही. उसे गांव का नाम याद था, इसी के साथ गांव की और भी कुछ यादें जेहन में थीं.
साभार आजतक