Highlights

इंदौर

8 साल के बच्चे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पड़ोसी ने गर्दन-पैर पर किए 5-6 वार, थाना प्रभारी बोले- वह मानसिक विक्षिप्त

  • 07 Sep 2023

अशोकनगर। अशोक नगर जिले में एक 8 साल के बच्चे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना नई सराय थाना क्षेत्र के सिरसी नई गांव की है। यहां बुधवार सुबह 60 साल के बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाले बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वह गर्दन और पैर पर एक के बाद एक कई वार करता रहा। जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
गर्दन और पैर पर 5-6 वार किए
सिरसी नई गांव निवासी सुनील पाल का 8 साल का बेटा शिवांश सुबह घर के 100 मीटर दूर शौच के लिए गया था। तभी पड़ोसी मजबूत सिंह ने बच्चे को अकेला देख उस पर हमला कर दिया। उसने गर्दन और पैर पर 5-6 वार किए। उसकी मौके पर मौत हो गई। बच्चे की हत्या के बाद वह भाग निकला। बताया जा रहा है आरोपी मानसिक विक्षिप्त है।
दादा ने देखा खून से लथपथ पड़े पोते का शव-
खून से लथपथ पड़े बच्चे का शव सबसे उसके दादा मोकम सिंह ने देखा। वे अपने घर से बाहर जा रहा था तभी उसने देखा कि उसका पोता नजर आया। उन्होंने लोगों को बुलाया। इसके बाद पहुंची नईसराय पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
आरोपी मानसिक विक्षिप्त
थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह तोमर ने बताया कि बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी मजबूत पिता बलदेव खंगार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक विक्षिप्त है। मृत बच्चे के परिजनों ने ही उसे कुल्हाड़ी मारते हुए देखा था। उसके खिलाफ एफआइआर  कर ली गई है।