Highlights

इंदौर

8 साल की बच्ची घायल

  • 15 Nov 2024

इंदौर। बाणगंगा इलाके में एक सिरफिरे आरोपी ने घर पर पथराव कर दिया। पथराव में घर के कांच फूट गए और बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पीडि़ता अर्चना रावत पति नंदकिशोर की शिकायत पर उसके पड़ोसी हिमांशु वागदरे निवासी कुशवाह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अर्चना की बेटी ध्रुवी कांच लगने से गंभीर रूप से घायल हुई। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर के पास ही रहता है। बीती रात वह बेवजह उनके घर के दरवाजे पर पत्थर मार रहा था थोड़ी देर बाद ऊपरी मंजिल पर बने कमरे पर पत्थर फेंकने लगा जिससे वहां की खिडक़ी के कांच टूटे। ऊपर उनकी 8 साल की बेटी सो रही थी कांच सीधे उसके चेहरे पर लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

दुकान में तोडफ़ोड
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में रेत मंडी स्थित शराब दुकान पर विवाद के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने फरियादी सुरजीत सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश राजौरिया पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि दुकान पर आरोपी आया और काउंटर पर चढने लगा। मैंने उसे मना किया तो गालियां दी उसने मारपीट की और तोडफ़ोड़ कर दी। बोला कि ’यादा तेज चलेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।