Highlights

इंदौर

8 साल की मासूम से हरकत

  • 15 May 2024

इंदौर। चदंन नगर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां एक 8 साल की बच्ची को बुजुर्ग ने अपना शिकार बना लिया। वह बुजुर्ग की पोती के साथ खेलने पहुंची थी। इस दौरान पोती घर पर नही थी। तब बुजुर्ग ने अंदर से दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकत कर दी। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक 8 साल की बच्ची की शिकायत पर उसके पड़ोस में रहने वाले देवीलाल नाम के बुजुर्ग के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी बेटी अपने 5 साल के भाई के साथ बाहर ओटले पर बैठी हुई थी। पांच मिनट के लिये मां घर के अंदर से काम के लिए गई तो बेटी वापस आने पर नही दिखी। बेटे से पूछा तो उसने देवीलाल के घर की तरफ जाने का इशारा किया। कुछ देर बाद वह देवीलाल के घर पर पहुंची तो बेटी की चप्पल बाहर पड़ी थी। वही देवीलाल के घर का दरवाजा बंद था। मां ने दरवाजा बजाया तो देवीलाल ने काफी देर बाद उसे खोला। बेटी रो रही थी। बेटी से बात की उसने बताया कि वह देवीलाल की पोती के साथ खेलने के लिये आई थी। दादा ने कहां कि वह नही है शादी में गई है। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया चाय पीने के लिये दी। फिर कपड़े उताकर गंदी हरकत करने लगे। जाने के लिये कहां तो जबदस्ती पकडक़र कर अपने पास बैठाए रखा। बच्ची की मां ने अपने पति को कॉल किया। तब देवीलाल घर पर ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।