Highlights

ग्वालियर

8 साल से शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, बाद में पलटा, एफआईआर दर्ज

  • 12 Nov 2022

ग्वालियर। आनंद नगर निवासी एक युवक मैदाई मोहल्ला की युवती को 8 साल तक दोस्ती करके शादी करने का झांसा देता रहा। युवक ने युवती के साथ 8 साल तक दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि उसने युवक को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की। अब उसने युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। युवती ने बताया है कि कुछ दिन पहले आरोपी एक दोस्त के साथ उसे होटल में ले गया था जहां पर फिर से उसका दुष्कर्म हुआ। युवती ने पड़ाव थाने में आरोपी युवकों देव पाराशर और सुशील के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है।
वहीं एक अन्य दुष्कर्म पीडि़ता ने कलेक्टर और एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है कि वह मुरार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उसका निवास नाका चंद्रवदनी पर है। उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक योगेश कुमार गोयल आए दिन नौकरी से वापस आते में छेड़छाड़ रकता है और राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है। पीडि़ता ने कलेक्टर और एसएसपी से गुजारिश की है कि उसका ट्रांसफर मुरार की आंगनबाड़ी से उसके निवास के पास नाका चंद्रवदनी की आंगनबाड़ी पर कर दिया जाए।