बारिश में भी डटे रहे, सीएम हाउस घेरने निकले थे; पुलिस ने खदेड़ा, गिरने से कई घायल
भोपाल। भोपाल में नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर 8 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। बारिश के बीच भी वे डटे रहे। प्रदर्शन 6 घंटे तक चला। अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप से मिलने पहुंचा था। लेकिन बात नहीं बनी। अब मंत्री बुधवार सुबह 11 बजे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले अतिथि शिक्षक महासंघ, मध्यप्रदेश के बैनर तले प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक अंबेडकर मैदान में जुटे थे। यहां से वे तिरंगा यात्रा निकालकर सीएम हाउस घेरने निकले। पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। लाठियों से पीछे धकेला। धक्का-मुक्की के दौरान कई शिक्षक गिरकर घायल भी हो गए। शिक्षकों ने पुलिस पर उन्हें पीटने के आरोप लगाए।
पूर्व सीएम ने किया था वादा, अब तक पूरा नहीं
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों को नियमित कर गुरुजी के समान वेतनमान देने की बात कही थी। यह वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है। आज हम अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए राजधानी की सड़कों पर उतरे। हमारी मांग है कि डिपार्टमेंटल एग्जाम कराकर गुरुजियों की तरह नियमित किया जाए। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।
तत्कालीन सीएम शिवराज ने महापंचायत में किए थे ये बड़े ऐलान
अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन से जुड़ी खबर के मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए।
अतिथि शिक्षक का दावा- मंत्री ने कहा महापंचायत की घोषणा भूल जाओ
प्रतिनिधिमंडल में गए अतिथि शिक्षक बीएम खान ने कहा कि हम शिक्षा मंत्री से मिले। वहां लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी बैठे हुए थे। हमारी एक ही मांग थी कि पिछले साल 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने की घोषणा की थी। हम इसका आदेश मांगने आए थे। मंत्री ने कहा कि उस घोषणा को भूल जाओ।
भोपाल
8 हजार अतिथि शिक्षकों का 6 घंटे प्रदर्शन
- 11 Sep 2024