इंदौर। अपने पुलिसकर्मी भानजे से मिलने दतिया से आए 80 साल के बुजुर्ग पता भूल गए। परेशानी हालत में देख एमजी रोड थाने के जवानों ने उनकी सुध ली। पूछताछ के बाद जवानों ने भानजे का पता निकाला और बुजुर्ग को उनसे मिलवा दिया
बुधवार दोपहर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग आशाराम दोहरे निवासी सोफला तहसील भान्डेर जिला दतिया से अपने भांजे अरूण गौतम से मिलने इन्दौर आए थे, लेकिन भांजे का पता भूल गये और भटकते हुए नगर निगम चौराहा पर पहुंच गए। उन्हें परेशान देख एमजी रोड थाने के आरक्षक राजेन्द्र व अंकुश ने उनसे बात की। उन्होने बताया कि उनका भान्जा अरूण कुमार गौतम पुलिस में कार्यरत है, लेकिन कहां पदस्थ है व कहां रहता है, वे भूल गए हैं। इस पर आरक्षको ने कन्ट्रोल रूम से प्रसारण कराया। इस कवायद के बाद पता चला कि अरूण कुमार गौतम डीआरपी लाईन में पदस्थ है। दोनों जवान वृद्ध को थाने लाए, जहां टीआई डी.व्ही.एस नागर ने उन्हें अल्पाहार कराने के बाद घर तक पहुंचाया।
इंदौर
80 वर्षीय बुजुर्ग भटके, पुलिस ने परिजनों से मिलाया
- 11 Nov 2021