सेन्यकर्मी बनकर की ठगी, पुलिस कर रही शिकायत की जांच
इंदौर। एक महिला कारोबारी को दो शातिर ठगोरों ने झांसा देकर अपने जाल में फांस लिया और 80 हजार रुपए की चपत लगा दी। दोनों ने अपने आपको सैन्यकर्मी बताया था। अब मामले में पुलिस शिकायत के बाद जांच कर रही है।
मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। नेमावर रोड़ स्थित शिवकृपा कॉलोनी निवासी खुशबू जालन ने क्राइम ब्रांच और थाने में शिकायत की है। महिला ने बताया उसका गृहलक्ष्मी के नाम से ऑनलाइन आम का व्यवसाय है। कुछ दिन पहले ठग का कॉल आय़ा और कहा वह मनजीतसिंह है। वह सीआरपीएफ में सिपाही है और फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट पर पदस्थ है। थोड़ी देर बाद इसके साथी का कॉल आय़ा और उसने भी खुद को सीआरपीएफ का सिपाही बताया। आरोपियों ने खुशबू से 20 पेटी आम का सौदा किया। दोनों ने पेटीएम से रुपये भेजने का बोला लेकिन महिला के खाते में रुपए नहीं आए।
इस पर आरोपियों ने महिला से क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा। शक न हो इसलिए वॉट्सएप पर वर्दी में फोटो भी भेज दी। थोड़ी देर बाद महिला के खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। खुशबू ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को खाता नंबर, फोटो, आधार कार्ड की फोटो के साथ की। महिला के अनुसार ठगोरों ने दो बार में रुपये निकाले है और अभी भी कॉल कर 20 हजार रुपये मांग रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
महिला कारोबारी को लगाई 80 हजार की चपत
- 29 May 2021