Highlights

राज्य

800 किलो गोबर चोरी!

  • 23 Jun 2021

छत्तीसगढ़। कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार 8-9 जून की दरमियानी रात को दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर ( चोरी हो गया है. जिसकी कीमत 1600 रुपये है. दिपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर के मुताबिक ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.