Highlights

इंदौर

800 छात्रों को साइबर फ्रॉड की जानकारी दी

  • 04 Nov 2023

इंदौर।  पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने,लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यशाला का
आयोजन किया जा रहा है। सायबर अवेयरनेस के तहत माहेश्वरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कार्यशाला में करीब 800 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचने के तरीकों को समझाते हुएए विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड की जानकारी के साथ, पुलिस के पास आने वाली विभिन्न साइबर क्राइम की शिकायतों के आधार पर साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्यादातर साइबर क्राइम, फर्जी लिंक,फर्जी एप,फर्जी काल और फर्जी सोशल मीडिया चैनलों तथा प्रलोभन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म से निजी जानकारी प्राप्त कर किए जाते हैं। यदि हम जागरूकता के साथ थोड़ी सावधानी रखें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर ना करें तो इन साइबर फ्राड से बहुत हद तक बच सकते हैं। स्टूडेंट्स सहित संस्थान के स्टाफ ने भी साइबर सुरक्षा संबंधी बातें जानी और इंदौर पुलिस के इस अभियान की सराहना की।
यहां भी साइबर क्लास
केवल श्री ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंटस को भी एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर क्राइम से बचने के टिप्स दिए। इस कार्यशाला मे  करीब 250 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए उन्हें  पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर साइबर क्राइम से बचने के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि आप सभी तो इस नई तकनीकी दुनिया को और आगे ले जाने वाले हैं, आने वाले समय में और नई-नई तकनीके  देखने को मिलेगी तो हमें और नई चुनौतियां भी मिलेगी और उसका सामना हम जब ही कर सकते हैं जब हम सतर्क और जागरूक होंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एडिशनल डीसीपी से कई सवाल किये और विभिन्न साइबर क्राइम की बारीकियों को प्रैक्टिकली समझा। सभी ने इंदौर पुलिस के अभियान की जमकर तारीफ  करते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।