इंदौर। सियागंज स्थित बैक में फर्जी अकाउंट खुलवा कर उसे साइबर ठगों को उसे बेचने के मामले में पुलिस ने बैंक के मैनेजर और फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले डिलीवरी बॉय को पकड़ा है। साइबर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
राज्य साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक इंडसइंड बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मोह मद जाबात पिता इरशाद मोह मद कुरैशी, निवासी यशवंत मार्ग, मेला रोड महिदपुर उ’जैन वर्तमान पता 401 देव साया अपार्टमैंट, स्नेहलतागंज नयापुरा इन्दौर और उत्तर प्रदेश के युवक राकेश त्रिपाठी को साइबर टीम ने गिर तार किया है। उन्होंने फर्जी फर्म आरके इंटरप्राइजेस के नाम से करंट अकाउंट का खाता खुलवा कर 6 करोड़ 18 लाख की राशि डलवाई थी। इस अकाउंट को दुबई के साइबर ठगों को बेचा गया था। मोह मद जाबात से तीन दर्जन करंट अकाउंट खोलने की जानकारी मिली है। इसमें डेढ दर्जन खातों को कई रा’यों की जांच एजेंसियों ने फ्रीज करवाया है।
ऐसे हुआ था फर्जीवाड़ा
एसपी के मुताबिक एक पीडि़त ने 85 लाख रुपए से ’यादा की ठगी की शिकायत की थी। जिसमें जांच के बाद राकेश त्रिपाठी को पकड़ा। उसने जाबात के बारे में जानकारी दी। जाबात ने गिरोह के अन्य सदस्यों के कहने पर रुपयों के लालच में आकर फर्जी केवाईसी से करंट अकाउंट खोलने के बारे में बताया। उसने अन्य बैंक के कर्मचारी से मिलकर आरोपी राकेश का सेविंग्स अकाउंट खुलवा कर सेविंग्स की स पूर्ण किट प्राप्त की। वहीं आरके इंटरप्राइजेस का करंट अकाउंट भी खुलवाया था। आरोपी ने राकेश त्रिपाठी के सेविंग्स अकाउंट के एटीएम का उपयोग कर सेविंग्स अकाउंट में जमा 40 हजार रुपए केश विड्रॉल किए, जिसका लेने-देन आरोपी द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ किया गया। आरोपियों द्वारा आरके इंटरप्राइजेस का करंट अकाउंट खोलने के लिए सील (रबर स्टा प) एवं अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में आरोपी द्वारा खुद फर्जी हस्ताक्षर कर खाता खोला गया। गिरोह के सदस्यों ने कॉर्पोरेट आईडी एवं बल्क अपलोड सुविधा के माध्यम से एक साथ मल्टीपल ट्रांजेक्शन करते हुए 2 माह में लगभग 6 करोड 18 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन किए।
इंदौर
85 लाख की ठगी में मैनेजर सहित यूपी का युवक गिरफ्तार
- 12 Jun 2024