इंदौर। प्रतिष्ठित आइटी कंपनी के इंजीनियर राजकुमार यादव ने विदेशी कंपनी का सर्वर हैक कर 87 लाख 50 हजार रुपये की क्रिप्टो करेंसी उड़ा दी। आरोपी ने कंपनी की वेबसाइट डिजाइन की। इस दौरान चालाकी से अपना वालेट एड कर करेंसी जमा करता गया।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि क्वेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के कर्ताधर्ता रोमिल जैन, मोहिद सूद और आलोक अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनी का अतुल्य आइटी पार्क में आफिस है। साफ्टवेयर डेवलपर राजकुमार यादव वर्क फ्राम होम करता था। कंपनी को क्रिप्टो करेंसी का व्यापार करने वाली कंपनी टाइम डाक्टर ने वेबसाइट डिजाइन का काम दिया था। राजकुमार ने डाक्टर टाइम वेबसाइट से पासवर्ड चुराकर रिसीवर वालेट में अपना वालेट अपडेट कर दिया। उसने धोखे से डाक्टर टाइम के ग्राहकों की ओर से जमा करवाई क्रिप्टो करेंसी (इम्पीरियल, कार्बन, टैबू) के 87 लाख 50 हजार रुपये कीमत के टोकन स्वयं के वालेट में जमा करवा लिए फिर एक्सचेंज- पैनकेक स्वैप पर बीएमबी टोकन में कन्वर्ट कर लिए। इसके बाद इन क्वाइन को एक्सचेंज- वजीर-एक्स पर, फिर भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करवा लिए। आरोपित ने कुल 75 लाख 50 हजार रुपये के क्रिप्टो क्वाइन की धोखाधड़ी की। टाइम डाक्टर ने जब सर्वर हैक की सूचना दी तो क्वेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज की टीम ने जांच करके राजकुमार यादव को पकड़ा। टीआइ के अनुसार, राजकुमार मूलत: बेलखेड़ी जिला दमोह का रहने वाला है। उसने एक मकान, प्लाट और कार खरीदने के अलावा कर्जा चुका दिया था।
इंदौर
87 लाख के क्रिप्टो करेंसी उड़ाई, सर्वर हैक कर आइटी इंजीनियर ने विदेशी कंपनी को लगाई चपत
- 21 Apr 2023