Highlights

राज्य

88 हजार परिवार दो-दो कार्ड पर ले रहे राशन

  • 05 Oct 2021

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 88 हजार से ज्यादा लोग फर्जीवाड़ा कर सरकारी डिपो से राशन ले रहे हैं। इसका खुलासा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा करवाए गए सर्वे में हुआ है। सर्वे में पता चला है कि कई लोग एक शहर से दूसरे शहर में नौकरी कर रहे हैं और दोनों शहरों में राशन ले रहे हैं। इतना ही नहीं दूसरे प्रदेश में ब्याही गई लड़कियों के नाम का राशन भी उनके परिवार वाले ले रहे हैं। इसके अलावा बाहरी राज्यों से यहां नौकरी की तलाश में आए लोगों ने भी डिपो होल्डरों से मिलकर अपने राशन कार्ड बनवा लिए हैं। सर्वे से यह भी खुलासा हुआ है कि सैकड़ों लोगों ने अनधिकृत रूप से गरीबी रेखा से निचली श्रेणी के राशन कार्ड हासिल किए हैं। 
अब प्रदेश भर में आधार ई-राशनिंग शुरू हुई है। इसमें आधार को लिंक किया गया है, उसी आधार पर राशन मिल रहा है। आधार कार्ड में दोहरी एंट्री से फर्जीवाड़ा करने वाले लोग पकड़े गए हैं। अब इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें एक ही जगह राशन मिलेगा। वहीं, बाहरी राज्यों के लोगों को भी संबंधित प्रदेश से जारी हुए राशन कार्ड पर ही राशन मिलेगा। अन्य फर्जी पते वाले राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे।
इतने लोग ले रहे फर्जी तरीके से राशन 
जम्मू संभाग में 72 हजार, कश्मीर घाटी में 16 हजार जबकि लद्दाख में तीन सौ के करीब फर्जी राशन कार्ड मिले हैं। इसी तरह जम्मू जिले में 16252, कठुआ में 4015, किश्तवाड़ में 3015, पुंछ में 10154, डोडा में 20 हजार, राजोरी 7 हजार, रामबन में 265 जबकि रियासी में 9803 लोग चिह्न्ति हुए हैं। फर्जी तरीके से राशन लेने वालों को अभी तक जारी राशन का भुगतान करना होगा। इसके अलावा फर्जी राशन कार्ड मामले में एफआईआर दर्ज होगी।