Highlights

मुरैना

9वीं के छात्र का ब्रेनवॉश, पड़ोसियों ने संत रामपाल की दीक्षा दिलाई, देवी-देवताओं को कहने लगा बुरा; रोकने पर परिवार को धमकी

  • 11 Dec 2021

मुरैना। मुरैना में 15 साल के लड़के का ब्रेनवॉश कर हरियाणा के संत रामपाल बाबा की दीक्षा दिला दी गई। बाबा रामपाल कबीरपंथी गुरु हैं। लड़के का पड़ोसी रामपाल का भक्त है। उसने ही उसे मुरैना स्थित रामपाल के आश्रम में ले जाकर दीक्षा दिलवाई। लड़के का व्यवहार बदलने लगा और वह देवी-देवताओं के बारे में गलत बातें करने लगा।
मां-बाप ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया, तो उन्हें धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए। बड़े बेटे को घर से उठा ले जाने की धमकियां दी जाने लगीं। बात हद से ज्यादा बढ़ी तो परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी पड़ोसी को पकड़कर मुंह काला कर किया। इसके बाद उसका जुलूस निकालते हुए थाने ले गए। मामला मुरैना के जौरा कस्बे का है। यहां रहने वाले रमेश शिवहरे का छोटा बेटा मुरैना के ग्रीन वल्र्ड स्कूल में 9 वीं का स्टूडेंट है। परिवार का फर्नीचर का कारोबार है। उनके घर के पास लज्जाराम कड़ेरा का घर है। लज्जाराम और उसके घर के लोग रामपाल के भक्त हैं। लज्जाराम के पड़ोस में रहने वाला छुट्टन बाथम भी रामपाल का अनुयायी है। रमेश ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका बेटा ऑनलाइन क्लास लज्जाराम के घर जाकर उनके बच्चों के साथ अटेंड करता था। इन दो सालों में ही आरोपियों ने उसका ब्रेनवॉश कर उसे भी रामपाल का भक्त बना दिया। उसे दीक्षा भी दिलवा दी।
मोबाइल चेक किया, तब पता चला
रमेश के मुताबिक, उनके बड़े भाई लक्ष्मण भी साथ में ही घर में रहते हैं। शुरुआत में हमें बच्चे की दीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उसके व्यवहार में बदलाव आ रहा था। उसने बड़ों के पैर छूने बंद कर दिए थे। देवी-देवताओं को गालियां देने लगा। शक होने पर उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें बाबा रामपाल की दीक्षाएं, उनके शिष्य के साथ बातचीत मिली। इस पर उसके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। जब बच्चे का मोबाइल छीन लिया तो रमेश शिवहरे के पास धमकी भरे फोन आने लगे कि अगर तुमने बच्चे को हमारे हवाले नहीं किया तो तुम्हारे बड़े बेटे को घर से उठवा लिया जाएगा।
पुलिस में की थी शिकायत
परिजन ने अपने बच्चे के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर जौरा पुलिस में एक आवेदन पहले दिया था। इसके बाद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। अन्त में जब सब्र का बांध टूट गया तो मोहल्ले वालों ने जमा होकर छुट्टन बाथम को पकड़ लिया। उसका मुंह काला करके थाने ले गए।