सतना। शराब में नशा बढ़ाने के लिए केमिकल की मिलावट कर अपना रैपर चिपका कर मिलावटी शराब बेचने वाला इनामी तस्कर आखिरकार सतना पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पिछले 9 माह से पुलिस को चकमा दे रहे 5 हजार रुपए के इनामी तस्कर को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मिलावटी शराब के इनामी तस्कर रंजीत कुशवाहा पिता ईश्वरदीन कुशवाहा 26 वर्ष निवासी भूमकहर अहिरगांव थाना सिविल लाइन सतना को कोलगवां थाना पुलिस ने केंद्रीय जेल के पीछे मेडिकल कॉलेज के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। रंजीत की तलाश पिछले 9 माह यानी दिसंबर 2021 से की जा रही थी। उसके ऊपर एसपी सतना ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पुलिस ने बताया कि रंजीत कुशवाहा भारी मात्रा में शराब का अवैध स्टॉक करता था। वह शराब का नशा बढ़ाने के लिए उसमे केमिकल मिलाता था और फिर अपने रैपर चिपका कर बेचता - बिकवाता था। इसके लिए उसने अपना पूरा नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
पुलिस ने पिछले वर्ष 6 दिसंबर को उसके नेटवर्क पर बड़ी चोट तब की थी जब सटीक मुखबिरी के आधार पर मेडिकल कालेज के पास रावेंद्र रैकवार के मकान में पुलिस ने दबिश दे दी थी। इस मकान में किराए पर कमरा लेकर रंजीत शराब स्टॉक करता था। उस वक्त रंजीत तो वहां से भाग निकला था लेकिन शिवम विश्वकर्मा और संदीप साकेत नाम के दो युवक पकड़े गए थे।
उस कमरे में तलाशी के दौरान 230 कार्टून में भरी 2070 बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी गई थी। पुलिस को यहां से 2 बाइक, कैमरा, डायरी, 5 नग मोबाइल और भारी मात्रा में शराब की बोतलों में चिपकाए जाने वाले होलोग्राम और स्टीकर मिले थे।
पूछताछ के दौरान शिवम और संदीप ने यह पूरा कारोबार रंजीत कुशवाहा का होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में पवन सिंह निवासी मझियार, संदीप तिवारी निवासी शंकरगढ़, राहुल सिंह निवासी मनवाही, जयशंकर राय निवासी हरिहरपुर और राजाभैया उर्फ विजय प्रताप सिंह निवासी घटबेलवा को भी आरोपी बनाया था।
राज्य
9 महीने बाद हाथ आया इनामी तस्कर:नशा बढ़ाने के लिए शराब में मिलाता था केमिकल, अपना रैपर लगा कर करता था तस्करी
- 20 Sep 2022