Highlights

इंदौर

9 सितंबर तक मालवा-निमाड़ में अच्छी बारिश, सोयाबीन की नई वैरायटी की फसलों को मिली अच्छी ग्रोथ

  • 07 Sep 2021

इंदौर। इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में अगस्त माह में बारिश कम होने के बाद अब 9 सितंबर तक मौसम बारिश के लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान इंदौर सहित मालवा-निमाड़ व प्रदेश के कई हिस्से तर हो सकते हैं। संभव है कि इस दौरान अगस्त का बचा कोटा भी पूरा हो सकता है। दूसरी ओर पिछले दिनों हुई बारिश से सोयाबीन की नई वैरायटियों की फसलें अब अच्छी स्थिति में है और लगभग पक गई हैं, जबकि पूर्व में अधपकी फसलों को उसके बाद ग्रोथ ही नहीं मिली है।
1 सितंबर की रात इंदौर जिले में रात को जोरदार बारिश हुई थी। इस दौरान शहर के पूर्वी हिस्से में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हुई थी जबकि पश्चिम क्षेत्र में 4 इंच बारिश दर्ज की गई थी। इससे निचली बस्तियों में पानी भरने के साथ सड़कें खस्ता हाल हो गई थी। इसके बाद दो दिन अलग-अलग हिस्सों में आधा-एक इंच बारिश हुई जबकि रविवार को बादल छाए रहे। वैसे जिले में अब तक करीब 20 इंच बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इस दौरान तक 37 इंच से अधिक औसत बारिश हुई थी। इंदौर में औसतन कोटा 34-35 इंच का है। रविवार को पश्चिम क्षेत्र में अलग-अलग दौर में हुई सामान्य बारिश के तहत करीब पौन इंच बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक आगामी दिनों में मालवा-निमाड़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं। अभी बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। रविवार को खरगोन, बड़वानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। इस लो प्रेशर दबाव से इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में सामान्य से तेज बारिश हो सकती है और यह सिलसिला 9 सितंबर तक रह सकता है।