उज्जैन। लंबे समय से सुस्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग त्योहार के आते ही मिलावटी खाद्य सामग्री के नमूने लेने के लिए एक्टिव हो गया है। मिलावटी मावे के उज्जैन पहुंचने कि सूचना पर विभाग के दल ने महिदपुर से उज्जैन आने वाली बस से करीब 350 किलो मावा जप्त कर जांच के लिए सेम्पल लिए है। इसमें खास बात यह कि मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कई लोगो से संपर्क कर चेताया की सेम्पल भरा गए हंै मावा रोक लो..!
खाद्य एवं औषधि प्रशासन निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बुधवार सुबह बीके यादव ट्रेवल्स की महिदपुर-उज्जैन बस से बड़ी मात्रा में मावा आ रहा है, जो मिलावटी है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने आगर रोड नगर निगम के समीप जैसे ही बस पहुंची उसे रोक कर मावा उतरवा लिया। यह मावा करीब 8 पोटली में था। निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि यह मावा किसने भेजा है और उज्जैन में कहां जाने वाला था यह स्पष्ट नहीं है। मावे की 8 पोटली पर महाकाल मिल्क प्रोडेक्ट, 2 पर सोनू और 3 पर कुछ भी नहीं लिखा है। मावे को जप्ती में लेकर सेम्पल लिए है,जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएंगा।
उज्जैन
91 हजार रुपए का 350 किलो मावा जप्त
- 02 Nov 2023