टीकमगढ़। टीकमगढ़ के सरोज कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल के 9वीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्र को सीनियर स्टूडेंट्स ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद गंदे पानी से भरे गड्ढे में उसे मुर्गा बना दिया। सीनियर स्टूडेंट्स ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट का ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र सामने आया है।
रैगिंग की घटना से छात्र डरा हुआ है कि उसने स्कूल जाना तक बंद कर दिया । घटना के 7 दिन बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पीडि़त छात्र ने 14 अक्टूबर को इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
एक माह पहले रैगिंग से शुरू हुआ विवाद
पीडि़त छात्र ने बताया कि करीब एक माह पहले सीनियर छात्र ने क्लास में रैगिंग ली थी। इसकी शिकायत स्कूल टीचर से की थी। स्कूल टीचर ने सीनियर छात्र को फटकार लगाई थी। इसके बाद 24 सितंबर को 3-4 सीनियर छात्रों ने स्कूल के पास धमकी दी थी। फिर 13 अक्टूबर को सीनियर्स के साथ उनके अन्य दोस्त मुझे सिविल लाइन रोड से जबरन उठाकर ले गए।
छात्र ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
पीडि़त छात्र ने कोतवाली थाना प्रभारी के नाम लिखे आवेदन में बताया था कि 13 अक्टूबर को वह पुलिस लाइन रोड से जा रहा था। तभी उसके स्कूल के 10वीं और 11वीं क्लास के सीनियर्स वहां आए। जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। एक सुनसान जगह ले जाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद वहीं पर गंदे पानी में उसे मुर्गा बनाया। बेहोशी की हालत में सीनियर्स उसे छोड़कर भाग गए। पीडि़त छात्र की आंख और कान में गंभीर चोट आई हैं। पीडि़त का कहना है कि सीनियर्स ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और जेब में रखे 2710 रुपए भी छीनकर भी ले गए। पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करने की धमकी भी दी। शुक्रवार को छात्र एसपी ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायत की थी।
तीन बच्चे 10 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित
इस मामले में स्कूल प्राचार्य दिनेश तिवारी ने बताया कि पीडि़त छात्र की शिकायत पर 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट और 11वीं क्लास के 2 स्टूडेंट को 10 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित किया गया है। उनके परिजनों से भी मामले की शिकायत की है। मारपीट में शामिल अन्य बच्चे हमारे स्कूल के नहीं हैं।
पुलिस बोली-जांच कर रहे हैं
छात्र से मारपीट का वीडियो 6 दिन बाद सामने आया। इधर, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष अहिरवार का कहना है कि सीनियर छात्रों के परिजनों और स्कूल प्राचार्य को थाने बुलाया गया। सभी छात्र नाबालिग हैं, इसलिए मामले को जांच में लिया गया है। एकबार फिर दोनों पक्षों को बुलाकर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य
9वीं के छात्र की रैगिंग-बुरी तरह पीटकर गंदे पानी में मुर्गा बनाया; धमकी भी दी
- 22 Oct 2022