Highlights

इंदौर

आधी शटर खोलकर किराने का सामान बेच रहा था, व्यापारी के खिलाफ  पुलिस ने किया केस दर्ज

  • 29 May 2021

इंदौर। जिला प्रशासन के द्वारा तय किए गए नियम का उल्लंघन करते हुए दुकान का आधा शटर खोलकर किराने का सामान बेच रहा था। जिंसी के इस व्यापारी के खिलाफ  मल्हारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी दुकान सील कर दी।
जिला प्रशासन द्वारा शहर में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान किराना सामान होम डिलेवरी की  छूट है। इसके विपरीत जोन क्र. 1 में रामगंज जिंसी स्थित सुरेश किराना स्टोर पर आधा शटर खोल कर सामान का विक्रय किया जा रहा था। निगम की टीम जब क्षेत्र में निरीक्षण कर रही थी ती दुकान के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। दुकानदार आधा शटर खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहा था। निगम कर्मियों ने तत्काल अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव को इसकी सूचना दी गई, उन्होंने निर्देश दिए कि कफ्र्यू के उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर मालिक के विरुद्ध थाना मल्हारगंज में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
लाकडाउन में खोला ढाबा, 5 पर केस
सिमरोल पुलिस ने एबी रोड स्थित बाईग्राम में कार्रवाई करते हुए ढाबा मालिक लक्ष्मण पालीवाल, कैलाश पिता औंकार, करण पिता लक्ष्मण, धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण, हरकचंद पिता रामदास के खिलाफ लाकडाऊन के उल्लंघन की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मालिक ने लाकडाउन में अपना ढाबा खोल रखा था और वहां पर ग्राहकों की भीड़ जमा थी।