इंदौर। कल शाम को मौसम में अचानक बदलाव हुआ और आंधी चलने लगी। इस आंधी के कारण एक किशोर की जान चली गई। दरअसल वह अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए झाबुआ से यहां आया था। आंधी में एक टीन उड़ा और उसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गया। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र में शाम पावर हाउस के पास हुई। जानकारी के अनुसार यहां पर झोपड़ी बनाकर एक परिवार रहता है। जो झाबुआ से इंदौर में मजदूरी करने के लिए आया है। इस परिवार का 16 साल का सोनू नाम का नाबालिग आंधी के कारण उड़े लोहे के टीन की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। यह देख परिवार के लोग आसपास के लोगों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सोनू और उसके माता-पिता इंदौर में मजदूरी करते थे।
ग्रीन बेल्ट में मिला शव
आज सुबह रिंगरोड पर बंगाली चौराहे के समीप ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है, इससे पुलिस का कहना है कि संभवत: किसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। हुलिए से वह भिक्षुक लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
आंधी के कारण गई किशोर की जान हवा से उड़े टीन की चपेट में आ गया था
- 28 May 2021