कल शाम से गुजरात से तटीय इलाकों में ताक-ते तुफान की वजह से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आम आदमी के परिवारों को बहुत दिक्कतें भूगतनी पड़ रही है।
एक तरफ कोरोना की वजह से धंधा- रोजगार या तो बंद है, या मंद है। ऐसे में आर्थिक रुप से बेहाल परिवारों की परेशानीयां बढी है।
समाज में कहीं भी, कभी भी, कोई भी प्राकृतिक या मानव सर्जित आफत आती है, तब पूज्य मोरारी बापू आफतग्रस्तों की सहायता के लिए पहेल की है। इस बार भी बापुने आफतग्रस्त जरूरतमंद लोगों के लिए चित्रकूटधाम की हनुमंत प्रसादी के रुप में पचास लाख रुपये अर्पण किये है।
पीडित परिवारों की विगत प्राप्त कर के, जरूरतमंदो को राशन, घर वपराश की चीजें या जिस किसी भी रूप में जरूरत दिखाई देगी, उस रुप में सहायता पहूंचाइ जायेगी।