Highlights

इंदौर

कालोनाइजर ने भवन अधिकारी को पीटा

  • 31 May 2021

इंदौर। झोन सत्रह के सहायक भवन अधिकारी योगेशसिंह शिवहरे (46) की रिपोर्ट पर खातीपुरा के पवन पटेल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया है।
शिवहरे ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूरज नगर हनुमान मंदिर के पीछे कालोनी काटी जा रही है। वहां निरीक्षण करने पहुंचे, तो कोरोना कफ्र्यू में भी काम चल रहा था। प्लाट काटे जा रहे थे और सड़क के लिए गिट्टी बिछा रहे थे। कर्मचारियों से कालोनी काटने की अनुमति के दस्तावेज मांगे। उन्होंने कालोनाइजर पवन पटेल को बुलवा लिया। उसने आते ही मेरे साथ बदसलूकी शुरू कर दी और धमकियां देने लगा। बोला कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, तुम से जो बने कर लेना। उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो वो मारपीट करने लगा, जिससे हाथ में चोटें आई हैं। उन्होंने नगर निगम के अफसरों को बुलवाया और उसके बाद हीरा नगर पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस आते ही कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए।
रास्ते की बात पर हंगामा
संपत हिल्स रहवासी संघ और तीन टाउनशिप के लोग आमने-सामने हो गए। रास्ता बंद करने को लेकर हंगामा मचा तो एसडीएम और पुलिस पहुंची। सामान हटवा दिया, जबकि उसे जब्त करना था। संपत हिल्स की तरफ से जाने वाले रास्ते में कास्मो टाउनशिप, श्याम हाइट्स और पर्ल गैलेक्सी का रास्ता भी है, जहां के ढाई हजार रहवासी इसका उपयोग करते हैं और यह बायपास की तरफ जाता है। एक रास्ता गांव की तरफ से है, जहां की सड़क खराब है और एक किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। कास्मो टाउनशिप के राजेश वैष्णव ने बताया कि कल रहवासी संघ ने यहां रास्ता बंद करने के लिए कर्मचारियों को बुलवा लिया था और गेट भी लगा दिया था। जब वेल्डिंग चल रही थी, तो कालोनी वालों ने हल्ला मचा दिया और नाराजगी जताई जिसमें दोनों पक्षों के बीच बहस भी होने लगी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर आ गई थी और एसडीएम अक्षय मरकाम के साथ तहसीलदार भी वहां समझाइश के लिए पहुंचीं। टाउनशिप वालों का कहना था कि लॉकडाउन में रास्ता बंद करने की कोशिश की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए और सामान भी जब्त करना चाहिए। पुलिस ने समझाइश देकर चलता कर दिया। टाउनशिप वालों का पुलिस पर आरोप है कि सांठगांठ के कारण कार्रवाई नहीं करती है। पहले भी इन्हें समझाइश दी गई थी लेकिन माने नहीं और रास्ता बंद करने की कोशिश की।