Highlights

भोपाल

अफेयर की आठ पेज में कहानी  और सुसाइड

  • 21 May 2021

जहांगीराबाद। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की यह घटना 19 मई की रात को पता चली थी। शव विनोद वर्मा उम्र 27 साल का है। वह जहांगीराबाद इलाके में अहीर मोहल्ला में रहता था। वह एसी रिपेयरिंग का काम करता था। उसकी मां और एक भाई इंदौर में रहते हैं। पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट मिला। उसके अनुसार विनोद वर्मा का इंदौर की ही एक युवती से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुआ करती थी। वह चाहता था कि युवती उसके साथ शादी करे। लेकिन, युवती ने इस बात से इंकार कर दिया था। जिससे वह दुखी चल रहा था। पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।