सत्ताधारी नेता का संरक्षण प्राप्त है सरपंच को अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही
देपालपुर । आए दिन ग्राम पंचायत आगरा में कुछ ना कुछ मामले निकल के सामने आ रहे है दो दीन से गंदगी को लेकर अखबारों में खबर प्रकाशित हो रही है और आगरा के सरपंच और सचिव को जनपद सीईओ ने गंदगी के मामले में नोटिस भी जारी कर रखा है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । गांव आगरा में अभि एक मामला तो ठंडा नही हुआ और सरपंच के पिता का एक कारनामा और सामने आ गया सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर सरपंच के पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं सरकार ने यात्री प्रतीक्षालय आम नागरिक और महिलाओं के बैठने के लिए बनाए हैं जिस पर अपने सत्ता के रसूक के दम पर सरपंच मनोज छाड़िया के पिता प्रतिदिन अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे है। जिसके कारण आवागमन के लिए आम नागरिकों को सड़क के किनारे खड़ा रहना पड़ता है महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है सड़क किनारे खड़े होने से हादसा होने का डर का माहौल बना रहता है। यात्री प्रतीक्षालय के पीछे की ओर दिनभर नशेड़ियों का आवा गमन रहता है दिन भर नशा करने वाले लोग बेठे रहते है बारिश के दौर में यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय के बाहर खड़ा रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है और पानी आने की वजह से कहीं बार आम नागरिक गीले भी हो जाते है। सरपंज सत्ता पक्ष के नेता से जुड़ा है इसलिए आधिकारी कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है। सरपंज के कारनामों से ग्रामीण जन भी नाराज है। गांव के लोगों का कहना है की अगर समय रहते यात्री प्रतीक्षालय खाली नहीं कराया गया तो हम इसकी शिकायत एसडीएम के समक्ष करेंगे और जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर को भी आवेदन देंगे सरपंच को हम इसलिए चुनते हैं कि वह गांव में विकास करें पर वह तो खुद सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा करके बैठे हैं ऐसे कैसे वह गांव का विकास करेंगे अब देखना होगा की जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
इंदौर
सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर आगरा सरपंच के पिता का कब्जा
- 12 Sep 2024